Sunday, 27 November 2022

देवी पाटन मन्दिर

 देवी पाटन मन्दिर तुलसीपुर में स्थित एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जो बलरामपुर के जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर है । यह मा पाटेश्वरी का मंदिर है और नाम देवी पाटन से जाता है । यह मंदिर मा दुर्गा के प्रसिद्ध ५१ शक्ति पीठों में से एक है कहा जाता है कि दाहिने कंधे (पैट के रूप में हिंदी में कहा जाता है), माता सती के यहां गिर गया था और इसलिए यह भी शक्ति पीठ् में से एक है और देवी पाटने के रूप में कहा जाता है । यह महान धार्मिक महत्व का एक स्थान है और तेरै क्षेत्र के प्रमुख मंदिर में से एक है । मंदिर महान धार्मिक महत्व का है और नवरात्रि काल के दौरान बहुत रश है । लोग अपने बच्चों के मुंडण समारोह के लिए यहां आते है । इसके लिए यहां बाल दान पवित्र माना जाता है । यह मंदिर तुलसीपुर शहर के पश्चिम में स्थित है । तुलसीपुर बस के जरिए बलरामपुर के जिला मुख्यालय से जुड़ा है और बलरामपुर से 25 किमी. की दूरी पर है| भारत के सभी प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा है । यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो राज्य की राजधानी लखनऊ निकटतम हवाई अड्डा है ।

No comments:

Post a Comment

Privacy Policy

  Privacy Policy This privacy policy applies to the Gorakshsamruddhi app (hereby referred to as "Application") for mobile devices ...