मंगल जिस भाव में बैठा होता है वहाँ से चौथे,सातवें और आठवें भाव को देखता है
मंगल मकर राशि में उच्च का होता है तथा कर्क राशि में नीच का होता है। किसी के जन्म-कुंडली में यदि मंगल उच्च का होता है यानि मकर राशि में होता है तो वह व्यक्ति बलवान,परिश्रमी,धैर्यवान, सरकार द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाला,पुलिस या सेना में कार्य करने वाला,विजेता,लड़ाई में विजय पाने वाला, साहसी और क्रोधी होता है। ऐसे व्यक्ति को अपने सगे भाई,मित्र,साला,बहनोई,रिश्तेदार और गुरु के साथ विश्वासघात या अपमान नहीं करना चाहिए,नहीं तो उसके उच्च ग्रह अपना शुभ प्रभाव देना छोड़ देते हैं। यदि मंगल अपनी नीच राशि यानि कर्क राशि में होता है तो इसके विपरीत फल प्राप्त होते हैं
🌹हर हर महादेव 🌹- मनोज कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment