Wednesday, 29 June 2022

शाबर मंत्र

श्री गणेशाय नमः🙏
 | शाबर मंत्र

ग्रामीण शाबर मंत्र | शाबर मंत्र सिद्धी कैसे करे | रक्षा शाबर मंत्र | हनुमान जी का शाबर मंत्र | माँ काली शाबर मंत्र | डाकिनी साधना मंत्र | जगदंबा शाबर साधना मंत्र | हर तरह के रोग को ठीक करने का शाबर मंत्र
शाबर मंत्रों के बारे में आप सभी ने सुना तो होगा, परंतु इसके उपयोग का कभी मौका और विधि नहीं मिली होगी | शाबर मंत्रों के बारे में यह कहा जाता है की ये मंत्र स्वयं में सिद्ध होते हैं और तुरन्त फलदायी | शाबर मंत्रो को पढ़ना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये बहुत ही सरल भाषा में होते हैं। ये मंत्र अनेक भाषाओं में पाए जाते हैं इस नाते अब तक लोग इन्हें मुस्लिम सूफियों द्वारा तैयार किया मानते थे | शाबर मंत्र दो तरह के होते हैं- पहला वह जिनका अर्थ ही समझ में न आए। दूसरा वह जो अपना अर्थ स्वयं पढ़ने के बाद खोल देते हैं। यह मंत्र शास्त्रीय मंत्रों की भांति कठिन भी नहीं होते और इतने आसान कि, इसका जो चाहे लाभ उठा सकता है। शाबर मंत्रों से हर एक समस्या का निराकरण किया जा सकता है। यदि बताई गई विधि के अनुसार इसका सही-सही प्रयोग किया जाए।

शाबर मंत्रो मे सुधार की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये आमतौर पर ग्रामीण भाषाओं में होते हैं और अधिकतर मंत्रों में हनुमान या काली से ही इन शाबर मंत्रों के द्वारा कार्य सिद्ध किए जाने की प्रार्थना की जाती है।

आप नियमपूर्वक शुद्ध उच्चारण के द्वारा संयम पूर्वक रहकर यदि इन्हें सिद्ध करना चाहें तो बड़े आराम से कर सकते हैं। जिन्हें मंत्रों में रूचि हो, भगवान में विश्वास हो, तो वे इन्हें स्वयं सिद्ध कर इनका लाभ उठा सकते हैं और आनेवाली पीढ़ी को भी इससे अवगत करा सकते हैं, क्योंकि भावी पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता में रंगकर भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने लगी है। सीता, सावित्री के बजाये मरियम और तुलसी, सूर, कबीर, कालिदास से बड़ा शैक्सपीयर को मानते हैं। 
शाबर मंत्र सिद्धी कैसे करे
शाबर मंत्र सदैव एक ही स्थान पर बैठकर सिद्ध करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है जहां मंत्र जपा जाये उस स्थान को दोष मुक्त कर अला-बला से भी मुक्त कर लिया जाये । साथ ही ऐसा करने से साधक की भी रक्षा होती है। इस तरह के जो शाबर मंत्र होते हैं उन्हें रक्षा मंत्र भी कहा जाता है |
 !

ॐ नमः शिवाय🙏🙏🌷🌷

- मनोज कुमार 

No comments:

Post a Comment

Privacy Policy

  Privacy Policy This privacy policy applies to the Gorakshsamruddhi app (hereby referred to as "Application") for mobile devices ...