Wednesday 29 June 2022

बुध ग्रह

🌹🌹बुध ग्रह🌹🌹
बुध जिस भाव में बैठा होता है वहाँ से सिर्फ सातवें भाव को देखता है बुध कन्या में 15 डिग्री तक राशि में उच्च का होता है तथा मीन राशि में नीच का होता है किसी के जन्म कुंडली में यदि बुध उच्च का होता है यानि कन्या राशि में होता है तो वह 
बुद्धिमान,लेखक,प्रकाशन संबंधी कार्य करने वाला, राजा तुल्य सुख भोगने वाला,वंश वृद्धि करने वाला,प्रसन्न रहने वाला,गणित संबंधी कार्य करने वाला,व्यापार करने वाला,धन एवं जमीन बढ़ाने वाला,शत्रुनाशक और भौतिक 
सुख भोगने वाला होता है। ऐसे व्यक्ति को अपनी पुत्री, बहन,साली,बुआ या किसी भी कन्या को कष्ट नहीं देना चाहिये,नहीं तो उसके उच्च ग्रह अपना शुभ फल देना छोड़ देते हैं। यदि बुध अपनी नीच राशि यानि मीन राशि में होता है तो इसके विपरीत फल प्राप्त होते हैं.
   🌹🌹हर हर महादेव 🌹🌹


- मनोज कुमार गुप्ता 

No comments:

Post a Comment

श्राद्ध न करनेसे हानि

अपने शास्त्रने श्राद्ध न करनेसे होनेवाली जो हानि बतायी है, उसे जानकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अतः आद्ध-तत्त्वसे परिचित होना तथा उसके अनुष्ठा...