Tuesday, 28 June 2022

चंद्र ग्रह

कुंडली मे चंद्रमा का अहम भूमिका होती है चंद्रमा मन का कारक है चंद्रमा सूर्य के साथ बैठता है अमावस्या दोष बना देता है चंद्रमा राहु के साथ युक्ति होती है तो मातृ दोष का निर्माण होता है शनि के साथ युक्ति होती है विष दोष का निर्माण होता है चंद्रमा पीड़ित होता है कुंडली में बने हुए राजयोग जैसे गजकेसरी राजयोग, बुद्धादित्य राजयोग, लक्ष्मीनारायण राजयोग, इत्यादि राजयोग चंद्रमा के पीड़ित होने से अपना फल या प्रभाव देने में असमर्थ हो जाते हैं चंद्रमा मन का कारक है चंद्रमा पीड़ित होता है तो जातक का मन हमेशा विचलित रहता है ऐसे में कोई भी अपना डिसीजन लेने में असमर्थ हो जाता है ऐसे में जातक को कोई भी उपाय दिया जाए जब भी विश्वास नहीं करता है और उपाय भी सही ढंग से नहीं करता है 

- मनोज कुमार


4 comments:

निद्रा मंत्र (Nidra Mantra)

  निद्रा मंत्र ॐ शिवगोरक्ष आदेश सत नमो आदेश, गुरूजी को आदेश, ॐ गुरूजी।। लोटपोट श्रीनाथ जी की ओट, पवन की मढ़ी वज्र का कोट। धरती करू बिछावन अम...